• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

दूसरी मंजिल से कूदने वाले व्यक्ति की हुई मौत

Posted on: Mon, 20, Nov 2023 3:15 PM (IST)
दूसरी मंजिल से कूदने वाले व्यक्ति की हुई मौत

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। राजपीपला सिविल अस्पताल में दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वोल युवक की रविवार को इलाज के दौरान बड़ोदरा में मौत हो गई। मृतक ने पत्नी के विरह में पहले जहर खा लिया था व उसके बाद उसे सिविल अस्पताल राजपीपला में दाखिल कराया गया था जहाँ उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा ली थी।

मृतक लाला भाई वसावा की पत्नी पिछले डेढ़ माह से अपने मायके में रहने के लिए नांदोद तहसील के भचरवाडा गांव चली गई थी। लाला वसावा पत्नी को लाने अपनी ससुराल दीपावली से पहले गया था मगर पत्नी के आने से मना कर दिये जाने के बाद उसने आवेश में आकर जहर खा लिया था। जहर खाने के बाद उसे इलाज के लिए सिविल में दाखिल कराया गया था जहाँ दीपावली के दिन उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। उसे इलाज के लिए सयाजी राव अस्पताल बड़ोदरा में दाखिल कराया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया। घटना की प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।