• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

राजस्थान के गोलूवाला में बोले राहुल, किसानों के लिये मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं मोदी

Posted on: Sat, 13, Feb 2021 1:19 PM (IST)
राजस्थान के गोलूवाला में बोले राहुल, किसानों के लिये मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं मोदी

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का शुक्रवार को गोलूवाला का दौरा रहा। उन्होने सिधु रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि किसान क्रन्तिकारी होता है। खून पसीना बहाकर देश को अन्न देता है। भाषण के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के निशाने पर रहे। उन्होंने कहा कि वे किसान विरोधी बिल लाकर किसानों को बड़ी मुसीबत में डाल रहे हैं।

उन्होंने जनता की और से सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक शब्द आंदोलन जीवी इन दिनों चर्चा में है। इसका क्या मतलब है। किसान बिल पर भी राहुल गांधी खूब बोले। उनका कहना था कि यह बिल किसानों के लिये चोट पहुंचाने वाला है। उधोगपतियो के लिये खुली छूट वाला बिल है इससे चाहे जितना माल स्टोरज किया जा सकेगा। किसानों का माल सस्ते में बिकेगा। महंगाई में खरीदना पड़ेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा केवल उनके साथ स्टेज पर मौजूद रहे। स्टेज पर बाबा साहिब की प्रतिमा और कपूर सिंह ने राहुल गांधी को सरोपा भेंट किया। कार्यक्रम को मनोज बेनीवाल, सुखदेव सिंह जाखड़, पूर्णराम डेलू, विजयसिंह पुनिया ने भी सम्बोधित किया।

राहुल गांधी सर्वप्रथम पहुंचते ही वीआईपी कैडर में सरदार भगत सिंह कॉलेज के निदेशक विजयसिंह पुनिया, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह जाखड़, यूथ कॉंग्रेस के मनोज बेनीवाल, व्यपार मंडल अध्य्क्ष राकेश ढाका, व्यपारी श्योपत धतरवाल, मदन जांगू, प्रेम गोदारा, कपूर सिंह खाराचक, रफीक लोधी, राजेन्द्र भाखर, बलवीर पुनिया, ममता परनामी, रामनिवास गोदारा से मिले। और कई बिंदुओं पर चर्चा की। ब्लॉक कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह जाखड़ ने उन्हें पदयात्रा याद करवाई। उधर, पूरी सभा कॉंग्रेस की नही होकर इसे किसानी रंग दिया गया। अजय माकन, सचिन पायलट, रामेश्वर डूडी नही आये स्टेज पर पीछे बतियाते रहे।

मुख्यमंत्री आये और चले गए उन्होंने जनता से कोई संवाद नही किया।

पहले दौरा फाइनल फिर केंसल और फिर फाइनल

राहुल गांधी के दौरे की गोलूवाला को लेकर विशेष बात यह रही कि गोलूवाला में पहले राहुल गांधी के आने का कार्यक्रम तय था। लेकिन बाद में दौरे से चंदे घण्टे पहले व्यवस्था देखने आए राजस्थान प्रभारी अजय माकन, प्रभारी मंत्री बीड़ी कल्ला, और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने दौरा केंसिल होने की जानकारी दी तो कार्यकर्ता मायुस हो गये। देर रात्रि तक ब्लॉक कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेवसिंह जाखड़ दौरा करवाने को लेकर अड़े रहे मान मनुहार होती रही। लेकिन देर रात्रि में ही पार्टी को दौरा फिर से फाइनल करना पड़ा।

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

व्यपार मंडल अध्यक्ष राकेश ढाका ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंडी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमे किसान टैक्स घटाने, राजकीय स्कूल में कमरों के निर्माण और स्टाफ की मांग की गई।मुख्यमंत्री कल्याण कोष में कमी की मांग रखी गई। लालचन्द मिमानी ने भी ज्ञापन दिया गया। जिसमें गन्दे से भरे सप्लाई हो रहे पानी की समस्या रखी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. लखनऊ में बीटेक छात्र की लाश फंदे से लटकती मिली GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा