• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पेड़ से टकराई कार में लगी आग, झुलसकर 3 की मौत

Posted on: Thu, 19, Nov 2020 9:33 AM (IST)
पेड़ से टकराई कार में लगी आग, झुलसकर 3 की मौत

प्रयागराजः बुधवार तड़के बबूल के पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग में 3 लोगों की झुलसकर मौत हो गयी। यह हादसा यमुनापार में कोरांव थाना क्षेत्र के जवनियां नहर के समीप हुआ। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कार में सवार लोगों के कंकाल बरामद हुए हैं। चेचिस नंबर के जरिए पुलिस ने गाड़ी मालिक व उसके ड्राइवर की शिनाख्त की।

जबकि इस हादसे में मृत तीसरे व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। औद्योगिक क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी अनिल सिंह (32) ठेकेदारी का काम करता था। करीब 4 साल पहले उसने मिर्जापुर के जिगना निवासी नन्हे सिंह की बेटी सुमन सिंह से प्रेम विवाह किया था। अनिल और सुमन के दो बच्चे हैं। सुमन सिंह के पिता नन्हे सिंह पुलिस विभाग में दीवान के पद से रिटायर्ड हैं और पूरा परिवार लखनऊ में रहता है। अनिल सिंह भी लॉक डाउन से पहले ससुराल में ही रह कर ठेकेदारी करता था।

लॉकडाउन के बाद वह गांव आ गया था और यही पर अपना काम धंधा कर रहा था। घरवालों के मुताबिक उसका एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उसका एक हाथ फैक्चर हो गया था। प्लास्टर चढ़ा हुआ था। मंगलवार को कोरांव इलाके में उसके रिश्तेदार के यहां शादी थी। इसलिए वह गांव के ही पिंटू भारतीय (25 साल) को बतौर कार चालक व एक अन्य साथी को लेकर शाम को शादी के कार्यक्रम में गया था। भोर में लौटते समय कोरांव थाना क्षेत्र के जवनियां नहर के समीप वैगनआर कार सड़क के किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई और कार में आग लग गई। जब तक ग्रामीणों को पता चला तब तक का कार पूरी तरह से जल चुकी थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता विशाल जनसभा कर इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने दिखाई ताकत बंदरों के हमले में 11 वर्षीय बालक घायल बच्चे को उल्टी दस्त आए तो चिकित्सक को दिखाएं, देते रहें ओआरएस का घोल