• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

छात्रा संग जबरदस्ती, पंचायत ने सुनाया फैसला

Posted on: Wed, 12, Jun 2019 10:01 AM (IST)
छात्रा संग जबरदस्ती, पंचायत ने सुनाया फैसला

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) बालृरघाट में पड़ोसी द्वारा 9 वीं की छात्रा से बलात्कार करने की कोशिश का मामला सामने बाया है। स्थानीय नागरिकों ने आरोपी को सजा सुनाते हुवे युवक का सर मुडवाया, अलकतरां लगाकर गले में जूते की माला पहना कर पूरे गाव में घुमाया।

ये घटना जिले के कुमारगंज थाने के सम्जिया ग्राम पंचायत के रायन्दा इलाके की है। आरोपी युवक का नाम राजिदुल चौधरी उम्र 23 साल है। कुमारगंज थाने को घटना की कोई जानकारी नही है। रजिदुल चौधरी गोवा में काम करता है वो शादीशुदा है। एकक बच्चे का पिता भी है। आरोपी कुछ दिन पहले अपने घर आया है। आरोप है की गत रविवार को अपने ही पड़ोसी नाबालिग जो टयुशन पढ़ कार आ रही थी उसे जबरदस्ती पाट के खेत में ले जाकर बलात्कार की कोशिश की। नाबालिग की चीख सुनकर गाव वाले आ गये और रंगे हाथो आरोपी को पकड लिया। उसके बाद गांव के बड़े बूढो ने सालिसी सभा कर युवक को सर मुंडवा अलकतरा लगाकर जूते की माला पहनाकर पूरे गाव में घुमाने की सजा दी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।