• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तीन मजदूरों की मौत का आखिर कौन है जिम्मेदार

Posted on: Tue, 07, Feb 2017 11:51 PM (IST)
तीन मजदूरों की मौत का आखिर कौन है जिम्मेदार

हरदोई: (प्रदीप सोनी) कछौना थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव में तीन भट्ठा मजदूरों की मौत के जिम्मेदार अभी तक तय नहीं हो पाए। मामले में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है और न ही कोई विभागीय कार्रवाई हुई है। इससे घटना में मरने वाले मजदूरों के परिवारों को राहत मिलना संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे एक दो मामले नहीं न जाने कितनी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें या तो मामला दर्ज नहीं होता और दर्ज भी हो जाता तो कोई कार्रवाई नहीं होती है।

कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम बघौड़ा में खेत में टूटे पड़े बिजली तार की चपेट में आकर बघौली थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी अजय और उसके भाई अनूप और मौसेरे भाई सुधीर की मौत हो गई थी। इस घटना में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। वहीं पुलिस विभाग और बिजली विभाग मजदूरों की मौत के जिम्मेदारों को तय नहीं कर पाया। इससे हादसे में मरने वाले तीनों मजदूरों के परिजनों को कोई भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। वहीं बिजली विभाग की लापरवाही से होने वाली घटनाओं के बाद सिर्फ रस्म अदायगी होती है। 15 अगस्त को अतरौली थाना क्षेत्र के एक बस में करंट उतर आया था। जिसमें उस पर सवार चेता और दुलाराम की मौत हो गई थी। इस मामले में प्रशासन के हस्तक्षेप से तत्कालीन अधिशाषी अभियंता, उप खंड अधिकारी और अवर अभियंता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके अलावा विभागीय लापरवाही से होने वाली घटनाओं में अवर अभियंताओं के विरुद्ध कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस की ओर से मामले तो दर्ज हो जाते हैं, लेकिन बाद में जांच में ही फंसे रहते हैं। विगत घटनाओं में दर्ज मामलों में अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है और न ही दोषियों को सजा मिली है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी युवक ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया हमला Lucknow: गाय को आटे की लोई खिलाने गया था, सांड ने पटक कर मार डाला यूपी की 13 सीटों पर 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान DELHI - New Delhi: एअर होस्टेस की करतूत, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी सोना, पकडी गई, दुनिया में हो रही फजीहत GUJRAT - Bharuch: राज्यसभा सांसद ने कबूला, फायर एनओसी के लिये दिया था 70 हजार घूस