• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अचानक मीठा हुआ कुएं का पानी, श्रद्धालुओं का लगा तांता

Posted on: Thu, 28, Apr 2016 8:15 PM (IST)
अचानक मीठा हुआ कुएं का पानी, श्रद्धालुओं का लगा तांता

हाथरस: (राहुल वर्मा) उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदरपुर गांव में सालों से दूषित हो चुका कुएं का पानी अचानक मीठा हो गया। लोग हैरत में हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक ग्रामीण महिला गांव में ही बने एक पुराने कुएं में एक राम लक्ष्मण सीता की खण्डित प्रतिमा डालकर वहां से चली गई। बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर बाद कुएं से धुंआ निकलना शुरू हो गया। कुएं से धुंआ निकलते देख लोगों ने वहां जाकर देखा तो जिस कुएं का पानी गंदा और दूषित था, लोगों को उस कुंए का पानी मीठा और शुद्ध नजर आने लगा।

ग्रामीणों ने कुएं से पानी निकाला तो कुएं का पानी शुद्ध व निर्मल हो चुका था। यह देखकर वहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और पूजा पाठ शुरू हो गया। लोगों का मानना है कि भगवान राम ने कलयुग में यह चमत्कार किया है और उस कुएं के पानी से लोग नहाकर और पानी पी कर अपने पुराने रोगों से मुक्ति पा रहे हैं। वहीं इस घटना को सुनकर दूर दराज से पीडि़त लोग वहां पहुंच रहे हैं। लोगों का मानना है कि कुएं के पानी से स्पर्श करते ही लोग रोगों से मुक्ति पा रहे हैं। हाथरस के अलावा आस पास के जिलों से भी लोग यहां आ रहे हैं। इस गांव में मेले जैसा माहौल है। हजारों की सख्या में लोग इस कुएं पर आ रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप