• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विनय कटियार हिरासत में

Posted on: Mon, 18, Jan 2016 2:52 PM (IST)
विनय कटियार हिरासत में

फतेहपुरः कस्बा जहानाबाद जा रहे भाजपा के पूर्व सांसद और फायरब्रांड नेता विनय कटियार को कानपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनको सर्किट हाउस में रखा गया जहां शहर के सैकड़ों भाजपाई जमा हो गए हैं। जहानाबाद चैडगरा में विनय कटियार का इंतजार कर रहे तीन सौ से ज्यादा भाजपाइयों ने ऐलान कर दिया है कि उनको नहीं छोड़ा जाता तो वे जहानाबाद के लिए कूच कर देंगे। जहानाबाद में अभी भी दहशत और तनाव का माहौल है। 5 दिन पहले जहानाबाद में दो वर्गों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। तब से वहां के बाजार बंद हैं और अघोषित कर्फू जैसे माहौल में लोग घरों में कैद हैं। तनावग्रस्त जहानाबाद में विनय कटियार के नेतृत्व में भाजपा के सात सदस्यीय दल को सोमवार को जाना था। विनय कटियार को लखनऊ से कानपुर आते समय कानपुर पुलिस ने जाजमऊ में ही रोक लिया और हिरासत में सर्किट हाउस ले गयी। शहर भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचन्र्द, विधायक सतीश महाना के साथ सैकड़ों भाजपाई सर्किट हाउस पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अफसर भी सर्किट हाउस पहुंचे और कहा अभी उनके जाने से जहानाबाद का माहौल बिगड़ सकता है इसलिए उनको रोका गया है। विनय कटियार के साथ जाने के लिए रास्ते में कई स्थानों पर इंतजार कर रहे भाजपाईयों में उनको रोके जाने से आक्रोश फैल गया। चैडगरा में तीन सौ भाजपाइयों ने जहानाबाद कूच का ऐलान कर दिया जिससे माहौल गरम हो गया। फतेहपुर के जिलाधिकारी ने साफ किया कि धारा 144 लागू है, ऐसे में किसी को इस तरह कूच की अनुमति नही है। कहा ऐसा करने वालों की गिरफ्तारी होगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा