• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

भयानक सड़क हादसा, 8 की मौत, 10 घायल

Posted on: Mon, 28, Aug 2017 2:31 PM (IST)
भयानक सड़क हादसा, 8 की मौत, 10 घायल

महाराष्ट्रः रविवार देर रात एक राज्य परिवहन बस के टेम्पो से टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए। बस नासिक के त्रयंबकेश्वर से पुणे के लिए रवाना हुई थी। इसकी नारायणगांव के पास रविवार देर रात 1.30 बजे टेम्पो से टक्कर हो गई। टेम्पो को पुणे-नासिक राजमार्ग के डिवाइडर के पास पार्क किया गया था। पांच घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, भारी बारिश के कारण बस चालक शायद राजमार्ग पर प्याज से लदे खड़े पंक्चर टेम्पो को नहीं देख पाया। मृतकों में बस चालक, क्लीनर और छह यात्री शामिल हैं, जबकि 10 में से पांच घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण जांचकर्ता अधिकारियों वी.ए. वाघमारे और ए.एल. गोराड ने शवों की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर उनके रिश्तेदारों और अन्य लोगों से सामने आने की अपील की है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।