• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नवागत एसपी सोनम कुमार को बदमाशों ने 2.85 लाख की नगदी लूट कर दी सलामी

Posted on: Sun, 17, Apr 2022 11:26 AM (IST)
नवागत एसपी सोनम कुमार को बदमाशों ने 2.85 लाख की नगदी लूट कर दी सलामी

संत कबीरनगरः नये पुलिस कप्तान के पदभार ग्रहण करते ही बदमाशों ने उन्हे अपने तरीके से सलामी दी। घटना खलीलाबाद कोतवाली के तितौवा मोहल्ले की है। यहां शनिवार को दोपहर बाद घर के सामने से 2.85 लाख रुपए छीनकर बदमाश फरार हो गए। बदमाश बैंक से ही पीछे लगे रहे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

कोतवाली खलीलाबाद के विनोद क़ुमार गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता निवासी धमरजा टोला बेलराई खलीलाबाद के तितौवा मोहल्ले में उस्का रोड पर मकान बनवाकर रहते हैं। शनिवार दोपहर उन्होंने इंडियन बैंक से 2.85 लाख रुपया निकाला और बाइक से घर की ओर चल दिये। घर के पास से ही पल्सर सवार बाइक चालकों ने नकदी लूट लिया और मौके से फरार हो गए। जब तक कुछ समझ में आता और शोर मचाते तब तक बदमाश भाग निकले। इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम पूछताछ के बाद जांच में जुट गई। बदमाशों की पहचान के लिए बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सोनम कुमार ने घटना के बारे में जानकारी ली। मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानीय जिम्मेदारों को निर्देश दियाया। बैंक से रूपए निकाल कर घर के सामने से बदमाश रूपए छीन फरार हो गए। एसपी के निर्देश पर एसओजी व स्थानीय पुलिस को लगाकर मामले की जांच व बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार