• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन ने जरूरतमंदों में बांटे पुराने गरम कपड़े, कहा आगे आयें सामाजिक संगठन

Posted on: Tue, 18, Jan 2022 2:35 PM (IST)
ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन ने जरूरतमंदों में बांटे पुराने गरम कपड़े, कहा आगे आयें सामाजिक संगठन

बस्ती, 18 जनवरी। पिछले तीन दिनों से कंपकंपाती ठंड से जनजीवन प्रभावित है। लोग ठंड से कांपने को मजबूर हैं। ऐसे में स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में अग्रणी योगदान देने वाली संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन ने एक कदम आगे बढ़ाते हुये आज रेलवे स्टेशन के आसपास ठंड से कांप रहे लोगों को पुराने गरम कपड़े, मोजे और टोपी बांटकर उनकी मदद की। दर्जनों गरीब परिवारों को इसका लाभ मिला। संस्थापक रंजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में रणविजय सिंह, नवीन पाण्डेय, प्रतीक भाटिया, सतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष एलके पाण्डेय व अपूर्व शुक्ल सहित कई लोगों ने अपने और दूसरों के घर से परुने कपड़े इकट्ठा किया और जयरतमंदों की मदद करने निकल पड़े।

रेलवे स्टेशन के इर्दगिर्द जो भी मिला उसे ठंड से बचाने के लिये कपड़े दिये और उनका आर्शीवाद लिया। रंजीत श्रीवास्तव ने कहा इस भीषण ठंड में सरकारी इंतजाम कभी पर्याप्त नही होते। ऐसे में निजी स्तर पर मदद के लिये लोगों का आगे आना जरूरी है। सामाजिक संगठनों के मिलेजुले प्रयास लोगों के लिये वरदान सिद्ध हो सकते हैं। उन्होने इस दिशा में लोगों से आगे आने का आवाह्न किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में फेरी वाले की गला रेतकर हत्या Lucknow: बागपत में किशोरी संग गैंगरेप, गांव के पास फेककर भाग गये आरोपी Ayodhya: अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मिल्कीपुर में मासूम संग दुष्कर्म