• Subscribe Us

logo
15 जून 2024
15 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भेड़ों को बचाने के प्रयास में दो सगे भाइयों की ट्रेन से कटकर मौत

Posted on: Thu, 12, Jan 2023 11:59 AM (IST)
भेड़ों को बचाने के प्रयास में दो सगे भाइयों की ट्रेन से कटकर मौत

अयोध्या, उ.प्र.। अयोध्या में ट्रेन से कटकर दो सगे भाइयों की मौत की खबर है। घटना बुधवार देर शाम की है। यहां करीब 35 भेड़ें फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। इन्हें बचाने के प्रयास में दो भाइयों को जान गंवानी पड़ी। हादसा अयोध्या के महराजगंज थाना क्षेत्र के बिल्हरि घाट रेलवे स्टेशन के पास का है। हादसे की वजह से करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त तुलसी राम और लल्लन निवासी रसड़ा थाना महराजगंज के रूप में हुई है। बुधवार की शाम साढ़े छह बजे फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली किसान एक्सप्रेस (13308) फिरोजपुर जा रही थी। अयोध्या से निकलने के बाद वह जैसे बिल्हरि घाट के पास पहुंची कि तभी भेड़ों को बचाने के चक्कर में दो सगे भाई ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि करीब 35 भेड़ भी ट्रेन की चपेट में आकर कट गई हैं। दोनों सगे भाइयों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सेवा ब्लड बैंक, रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल ने रक्तदाताओ को किया सम्मानित नीलगाय से टकराकर घायल सेल्समैन की मौत सहारा, सरकार व मीडिया की मिलीभगत से 13 करोड़ जमाकर्ताओं का भुगतान अधर में कोर्ट का स्टे नही मान रहे दबंग, हो रहा जबरिया कब्जा सरदार सेना का सांगठनिक विस्तार, बृजेश पटेल, विनय को मिली जिम्मेदारी Lucknow: आजमगढ़ में पकड़ा गया घूसखोर लेखपाल नदी में नहाने गये 5 लोग डूबे, एक की मौत, 4 को मल्लाह ने बंचाया