• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चर्चा में हैं डीएम देवरिया, दिव्यागों को दी गाली

Posted on: Wed, 21, Feb 2024 10:11 AM (IST)
चर्चा में हैं डीएम देवरिया, दिव्यागों को दी गाली

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह द्वारा दिव्यांगों को गाली देना चर्चा का विषय बन गया है। इस संबंध में कहा जाता है कि नाराज दिव्यांगों ने जिलाधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा भी लगाया। प्रकरण में जिलाधिकारी का पक्ष जानने के लिए कई बार टेलीफोन किया गया लेकिन उनका टेलीफोन नहीं उठा।

मंगलवार को दोपहर में 3ः18 बजे जब जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह को टेलीफोन किया गया तो उनके एक अरदली ने टेलीफोन उठाया और बताया कि जिलाधिकारी मीटिंग में व्यस्त है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले के दिव्यांगों के एक संगठन राष्ट्रीय दिव्यांग सहायता समिति देवरिया ने समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को पत्रक देने का प्रयास किया। लेकिन जिलाधिकारी ने पत्रक लेने के बजाय दिव्यांगों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया और सुरक्षा कर्मियों से दिव्यांगों को हटाने का आदेश दे दिया।

इस संबंध में एक संगठन के अध्यक्ष सचिदानंद वर्मा का कहना है कि संगठन के साठ सत्तर सदस्य सोमवार को जिलाधिकारी से मिलने उनके कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर गए थे। लेकिन जिलाधिकारी नहीं मिले और वह जब बाहर आए तो उन्होंने यह कहा कि तुम लोग दुष्ट हो और दुष्टता करते हो। बताया जाता है कि इस घटना से आक्रोशित दिव्यांगों ने जिलाधिकारी के प्रति मुर्दाबाद का भी नारा लगाया। प्रकरण के संबंध में अध्यक्ष सच्चिदानंद वर्मा ने मंगलवार को कहा कि जिलाधिकारी के व्यवहार से दिव्यांग बहुत दुखी तथा आहत हैं और शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार