• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

प्रेस कान्फ्रेंस में बोले अरविन्द केजरीवाल, प्लाज्मा डोनेट करें, सीबीएसई की परीक्षायें रद करने की सिफारिश

Posted on: Tue, 13, Apr 2021 12:52 PM (IST)
प्रेस कान्फ्रेंस में बोले अरविन्द केजरीवाल, प्लाज्मा डोनेट करें, सीबीएसई की परीक्षायें रद करने की सिफारिश

नई दिल्‍लीः राजधानी दिल्‍ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे रोकने के लिये केजरीवाल सरकार नित नई योजनायें बना रही है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संकट की घड़ी में आमलोगों से खास अपील की है. उन्‍होंने कहा कि मौजूदा समय में प्‍लाज्‍मा का स्‍टॉक कम है, ऐसे में आमलोगों से अपील है कि वे प्‍लाज्‍मा डोनेट करें, ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने इसके साथ ही केंद्र सरकार से सीबीएसई की परीक्षाएं भी रद्द करने की मांग की है।

उन्‍होंने कहा, ’अभी सीबीएसईकी परीक्षाएं आने वाली हैं. दिल्ली के 6 लाख बच्चे परीक्षा में बैठेंगे. एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे. इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है. ऐसे में मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द की जाएं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बड़े स्तर पर बेड्स की कैपेसिटी तैयार कर रही है. इसके लिए कई अस्पतालों को पूरी तरह से कोविड-हॉस्पिटल के रूप में तब्दील कर दिया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।