• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संपूर्ण समाधान दिवसः रूधौली में 56 के सापेक्ष 6 मामले निस्तारित

Posted on: Tue, 15, Sep 2020 10:12 PM (IST)
संपूर्ण समाधान दिवसः रूधौली में 56 के सापेक्ष 6 मामले निस्तारित

रुधौली, बस्तीः (राज आर्या) लाकडाउन के छह माह बीत जाने के बाद मंगलवार को रूधौली तहसील परिसर में विशेष सुरक्षा के साथ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां सीडीओ की अनुपस्थिति में कमान खुद उप जिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने संभाली। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 56 मामले आये, 6 का समाधान किया गया।

इसके पहले तहसील में आने जाने वाले लोगों का थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन के साथ-साथ मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोरोना बीमारी को देखते हुए तहसील सभागार में संपन्न ना होकर तहसील के बरामदे में आयोजित किया गया। तहसील समाधान दिवस में कुल 56 मामले आये जिसमे राजस्व के 20 विकास विभाग 08 पुलिस विभाग के 07 विधुत विभाग 13 कृषि 3 पूर्ति 3 पीडब्लूडी 1 मामले आये जिसमे से मौके पर 06 मामले का ही निस्तारण हो पाया।

इस मौके पर विधायक संजय प्रताप जायसवाल, तहसीलदार प्रमोद कुमार, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, बीडीओ विमला चौधरी, रवि सिंह, ईओ अवनीश सिंह, साधना देवी, बीईओ रामकुमार सिंह, समेत अन्य लोग मौजूद रहे। तहसील दिवस के दौरान बाल विकास परियोजना के तहत कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के परिवार को एसडीएम द्वारा सहजन का पौधा भेंट दिया गया। सभी से कोविड प्रोटोकाल का पा गयी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत