• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

20 गांव मैरूण्ड, 24 बाढ़ चौकियां स्थापित

Posted on: Thu, 06, Aug 2020 8:43 PM (IST)
20 गांव मैरूण्ड, 24 बाढ़ चौकियां स्थापित

बस्तीः जिले में बाढ़ से 2 तहसीलों के 45 गांव 11,126 आबादी प्रभावित हैं, जिसमें 20 गांव मैरून्ड है। उक्त जानकारी एडीएम रमेश चंद्र ने दी है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए कुल 24 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं तथा 17 राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं। कुल 72 नाव लगाई गई हैं। बाढ़ से 5,975 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है, जिसमें से 2,593 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें उगई गयी हैं। 07 पशु शिविरों के माध्यम से 4,030 पशुओं का उपचार किया गया है। 45 कुंतल भूसा वितरित किया गया है। एडीएम ने बताया कि बस्ती में कुआनो नदी का जलस्तर 82.641 मीटर तथा अयोध्या में सरयू का जलस्तर 92.230 मीटर है, जो खतरे के निशान से नीचे है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा