• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शांति समिति की बैठक, जिलाधिकारी ने जारी किये निर्देश

Posted on: Tue, 21, Apr 2020 9:50 AM (IST)
शांति समिति की बैठक, जिलाधिकारी ने जारी किये निर्देश

मऊः जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में रमजान एवं कारोना महामारी के सम्बन्ध में (शांति समिति) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर शांति समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस बार रमजान का त्यौहार लोग अपने घरों में मनायेंगे तथा मस्जिदों में भीड़ इकठ्ठा नही करेंगे।

शांति समिति के सदस्यों ने साफ-सफाई के सम्बन्ध में जहॉ पर सुअर अधिक से अधिक संख्या में है उसको हटाने के लिए कहा क्योकि उनके रहने से आप-पास की जगहो पर काफी गन्दगी फैलती है एवं यह कोरोना के फैलने का कारण बन सकती है। अबुजर अंसारी, डा0 पंकज उपाध्याय, रहलता रसन, व्यापारी नेता राम गोपाल, अबु फैसल, शंकर प्रसाद, पुर्व चेयर मैन अरसद जमाल, पूर्व विधायक इम्तेयाज, सतीष वर्मा, मौलाना खुर्शीद साहब, मौलाना इफ्तेखार, संजय वर्मा, चेयर मैन तैयब पालकी, भरत लाल राही, दिनेश भारती, प्रदीप वर्मा, मौलाना अनवर अली सहित समस्त शांति समिति के सदस्यों ने समस्याओं के बारे में बताया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी बच्चा कोटा में पढ़ाई करते थे वे घर आ रहे है तो उनको एक अलग कमरे में 14 दिन तक रखे एवं कोवडि-19 से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का लक्षण दिखाई देता है तो इसकी सूचना हमें तुरन्त दें। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने राशन वितरण में किसी भी प्रकार की शिकायत मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये एवं सुअर को लेकर जो भी शिकायते है उसका भी निस्तारण करने के लिए आश्वस्त किया गया।

क्योकि जनपद में कही भी गंदगी नही रहनी चाहिए। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा बताया गया कि जो एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है उसको लेकर बिल्कुल नाकारात्मकता अपने मन में न लायें। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी, भरत लाल राही, पूर्व विधायक इम्तेयाज, दिनेश भारती, मौलाना अनवर अली, प्रदीप वर्मा, सतीष वर्मा सहित समस्त शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी युवक ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया हमला Lucknow: गाय को आटे की लोई खिलाने गया था, सांड ने पटक कर मार डाला यूपी की 13 सीटों पर 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान DELHI - New Delhi: एअर होस्टेस की करतूत, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी सोना, पकडी गई, दुनिया में हो रही फजीहत लोकसभा इलेक्शन की टाइमिंग पर विचार करे चुनाव आयोग GUJRAT - Bharuch: राज्यसभा सांसद ने कबूला, फायर एनओसी के लिये दिया था 70 हजार घूस