• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

बाजार में धूम मचायेंगे सिक्किम सुप्रीम के उत्पाद

Posted on: Sun, 02, Sep 2018 9:52 AM (IST)
बाजार में धूम मचायेंगे सिक्किम सुप्रीम के उत्पाद

गंगटोक (पवन शुक्ल) सिक्किम की सरकारी कंपनी से निर्मित आर्गेनिक नए सिक्किम सुप्रीम उत्पाद डेली टमाटर सॉस, टमाटर सॉस, हरी मिर्च सॉस, कार्बोनेटेड सोडा और नारंगी, जुनून फल और आम रस (200 मिलीलीटर) के प्रोडक्ट्स सिक्किम के बाजारों अलावा पूरे देश में धूम मचायेंगे। उक्त बातें सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री उगेश टी भूटीया ने कही। साथ में मुख्य सचिव डॉ थॉमस चंडी और जीएफपीएफ के प्रबंध निदेशक पवन अवस्थी समारोह के दौरान उपस्थित थे। भूटिया ने जीएफपीएफ के प्रबंध निदेशक और अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत में उन्हें राज्य सरकार द्वारा आयोजित पर्यटन त्यौहारों में सिक्किम सुप्रीम की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। यहां आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।