• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

हथकड़ी लगाकर कर रहे थे सेक्स, चाबी गुम हो गयी

Posted on: Tue, 02, Aug 2016 7:18 PM (IST)
हथकड़ी लगाकर कर रहे थे सेक्स, चाबी गुम हो गयी

न्यूयार्क: इस दुनिया में लोग कितना अलग सोचते हैं यह कोई हैरान कर देने वाली बात नहीं है। लोग सेक्स करने के दौरान भी नए नए तरीके अपनाते हैं। कभी-कभी कुछ तरीके कारगर साबित होते लेकिन कभी-कभी इन तरीकों से काफी मुश्किल भी हो जाती है। ऐसी ही एक घटना हम आपको बताने जा रहे हैं। जब एक कपल ने हथकड़ी बांध कर सेक्स करने का फैसला किया तो उस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उनको बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। यहां तक मजबूरी में उनको पुलिस तक का सहारा लेना पड़ा।हथकड़ी

यूं तो आजकल इस तरह की खबरे आम हो चुकी हैं । लेकिन ये कहानी जरा अलग है। सेक्स का मजा उठाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर गुजरते हैं। ऐसे ही अमेरिका का आरकन्सॉ के टेलर नाम (21) का शख्स अपनी पत्नी को हथकड़ी लगाकर संबंध बना रहा था।

सेक्स के दौरान मस्ती में डूबे कपल को हथकड़ी की चाबी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा। सेक्स के बाद जब उनको चाबी का होश आया टो बहुत ढूंढने के बाद भी चाबी नहीं मिली। इसके बाद डस्टिन को पुलिस को फोन करके मदद मांगनी पड़ी।

जब पुलिस वहां यई तो ये सब देखकर हैरान रह गई लेकिन कुछ देर बाद हरकत में आ गई। पुलिस का कहना था कि हमें इस बात की हैरानी हो रही है कि ये लोग हथकड़ी पहनकर सेक्स क्यों कर रहे थे। य देखना काफी हैरानी भरा था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा