• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

प्रत्याशियों ने किया नामंाकन

Posted on: Thu, 15, Oct 2015 8:36 PM (IST)
प्रत्याशियों ने किया नामंाकन

दरभंगा बिहार: (राजेश कुमार साहु) आज के दिन नामांकन के लिए आये उम्मीदवार और समर्थको के कारण दरभंगा शहर चारो तरफ एबं मुख्य मार्ग जाम रहा। नामांकन करने वालों में मुख्य रूप से सीपीआई, भाजपा, राजद, जदयू लोजपा समेत निर्दलीय के लोग भी शामिल रहे। सीपीआई से केवटी बिधान सभा से कॉ० रामचन्द्र साह जाले बिधान सभा से कॉ० सुधीर कुमार भाजपा से केवटी से अशोक कुमार यादव सादर दरभंगा से संजय सरावगी अलीनगर से मिश्री लाल यादव बेनीपुर से गोपाल जी ठाकुर राजद जे दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव जदयू के जाले से ऋषि मिश्रा कुशेश्वर स्थान से शशि भूषण हजारी एबं सभी उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन भरा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।