• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 13 की मौत, 23-40 लोगों के फंसे होने की आशंका

Posted on: Fri, 08, Jul 2022 9:44 PM (IST)
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 13 की मौत, 23-40 लोगों के फंसे होने की आशंका

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास आज शाम साढ़े 5 बजे बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है. इसमें 3 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है. पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। एनडीआरएफ चीफ अतुल करवाल ने बताया कि, अमरनाथ गुफा की निचली पहुंच में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी।

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है और फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। इस हादसे के बाद केंद्रीय गृहमंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि, बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने से आयी बाढ़ के संबंध में मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और हालात की जानकारी ली है। बादल फटने की घटना के बाद पानी टेंटों के बीच तेजी से बहने लगा. इसके बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई।

अमरनाथ श्राइन बोर्ड और एनडीआरएफ की टीम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि जिन लोगों के परिजन यात्रा पर गए हैं, वे उनसे जानकारी ले सकते हैं। (0194 2313149, 0194 2496240) बताया गया कि घटना के वक्त गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे। इस घटना में 3 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। 35 से 40 श्रद्धालुओं के अब भी फंसे होने की खबर है। गुफा के पास फंसे यात्रियों को पंचतरणी ले जाया गया है। बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। साभार न्यूज 18




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।