• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

मां की दवा लेने गयी नाबालिग संग गैंगरेप

Posted on: Fri, 24, Jul 2020 12:52 PM (IST)
मां की दवा लेने गयी नाबालिग संग गैंगरेप

पटना (बिहार) छपरा जिले के तरैया में एक नाबालिग लड़की के साथ 7 युवकों ने गैंग रेप कर वीडियो भी वायरल कर दिया। इस मामले में 3 नामजद और 4 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया कि लड़की तरैया बाजार अपनी मां के लिए दवा लेने गई थी। वापस लौटते वक्त शोहदों ने उसका रास्ता रोक लिया और सुनसान पर जगह ले गए।

आरोप है कि वहां 7 लोगों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के दौरान उन लोगों ने वीडियो भी बनाया जो बाद में वायरल कर दिया गया. मामला प्रकाश में आया तो छपिया गांव के तीन नामजद और चार अज्ञात को आरोपी बताते हुए मामला दर्ज कराया गया। प्राथमिकी में नाबालिग लड़की ने कहा, ’मैं तरैया बाजार से अपने मां की दवा लेकर पैदल घर जा रही थी. बैताल बाबा पीपल के पास पहुंची तो पश्चिम दिशा की तरफ से दो बाइकों पर चार लोग आये और बगल से ही पूरब की तरफ चले गए. कुछ ही देर बाद पूरब के तरफ से वही चारों आए और मुझे आगे से घेर लिया. गमछा से मेरा मुंह दबाकर अपने मोटरसाइकिल पर बिठा लिया. मैं काफी चिल्लाने लगी, लेकिन मुझे चिमनी के रास्ते अनजान जगह पर लेकर गए और वहां सभी ने मेरे साथ बारी-बारी से बलात्कार किया.’




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।