• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पेट की भूख और अपनों की याद सतायी तो साईकल से ही निकल पड़े ये मज़दूर 400 किमी की यात्रा पर

Posted on: Sat, 02, May 2020 8:18 AM (IST)
पेट की भूख और अपनों की याद सतायी तो साईकल से ही निकल पड़े ये मज़दूर 400 किमी की यात्रा पर

मऊः (सईदुज्ज़फर) योगी सरकार द्वारा मज़दूरों के खाने से लेकर घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है वहीं कुछ जगहों पर मज़दूरों के सब्र का बांध भी टूटता हुआ नज़र आ रहा है। ऐसे ही कुछ मज़दूरों को पेट की भूख और घर की याद सतायी तो इस लॉकडाउन में भी साईकल से ही घर की ओर निकल पड़े। मज़दूर कठिन रास्ते और मुश्किलों से गुजरते हुए आज सुबह मऊ के मिर्ज़ाहादीपुरा पहुंचे।

ये मज़दूर साईकल पर बैग व अन्य सामान लादे शाहगंज आज़मगढ़ से चले थे जिन्हें कटिहार बिहार तक की लगभग 700 किमी की यात्रा साइकिल से ही करनी थी। जब इन से घर जाने के बारे में पूछा गया तो इनका कहना था कि काम धंधे बंद होने से अब खाने के लाले पड़ गए थे इसलिए हम लोग घरों के लिए निकल पड़े। मजदूर दिवस के दिन चले ये मजदूर अपने घर तो लौट जायेंगे लेकिन उनके सामने कई समस्याएं और चुनौतियां मुंह बाये खड़ी रहेगी। कोरोना का संकट तो गुजर जायेगा, लेकिन इनके सामने रोज़ी रोटी व रोजगार का संकट भी खड़ा हो जाएगा जिस से कि ये अपना व अपने परिवार का पेट भर सकें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।