• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

श्रीगंगानगर में खुलेगा बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट का स्कूल

Posted on: Fri, 19, Jan 2018 9:53 AM (IST)
श्रीगंगानगर में खुलेगा बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट का स्कूल

बींझबायलाः (विनोद सोखल) बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी श्रीगंगानगर में एक वर्ल्ड क्लास बिड़ला स्कूल खोलेगा। पूरी तरह एयर कंडीशंड इस स्कूल में इलाके के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली एजुकेशन मिलेगी। ट्रस्ट के डायरेक्टर मेजर जनरल (रि.) एसएस नायर कहते हैं, ‘सवा सौ साल पुराने बिड़ला ट्रस्ट की परंपराओं के अनुसार स्कूल हमारा बिजनेस नहीं है। हम इस स्कूल में सिर्फ बच्चों की बेहतरीन शिक्षा पर ध्यान देंगे। हमारे पास इस काम को करने का बहुत तजुर्बा है। हम पूरी तरह प्रोफेशनल तरीके से काम करते हैं।

बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट का यह स्कूल शिव चौक से दस किलोमीटर दूर सूरतगढ़ रोड पर स्थापित होगा। श्रीगंगानगर में खुलने वाला ट्रस्ट का यह सातवां स्कूल होगा। इससे पहले ट्रस्ट के छह स्कूल पिलानी और किशनगढ़ में चल रहे हैं। ट्रस्ट ने स्कूल के लिए शंकर सीड्स परिवार के दिनेश कुमार गुप्ता, रविशंकर गुप्ता और सुमन गुप्ता से सोलह बीघा जमीन खरीदी है। इस जमीन की रजिस्ट्री चूनावढ़ उप तहसील में गुरुवार को ट्रस्ट के नाम हो गई है। इसी के साथ अब स्कूल भवन और हॉस्टल निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

मेजर जनरल (रि.) एसएस नायर ने बताया कि जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद स्कूल भवन का निर्माण एक महीने के भीतर आरंभ कर दिया जाएगा। एक साल में निर्माण कार्य पूरा कर मार्च 2019 में स्कूल में क्लासेज शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई से एफीलेटेड यह स्कूल बारहवीं तक होगा लेकिन इसकी शुरुआत एक से छठी या सातवीं कक्षा तक ही की जाएगी। इसके बाद साल-दर साल कक्षाएं बढ़ाई जाएंगी। पांच साल में स्कूल में बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई होने लगेगी।

कक्षा में 30-35 से ज्यादा बच्चे नहीं

मेजर जनरल नायर ने बताया कि हमारे स्कूल की किसी भी कक्षा में तीस-पैंतीस से अधिक बच्चे नहीं होंगे। साथ ही, 200 बच्चों की क्षमता वाला हॉस्टल बनाया जाएगा। आज स्कूल के लिए जमीन की रजिस्ट्री कराने के मौके पर ट्रस्ट के उप निदेशक जगदीश चन्द्र पांडे, लेखाधिकारी घनश्याम गौड़, विधि सलाहकार कपिल शर्मा व चंद्रशेखर राठौड़, इंजीनियर गुरिंदर सिंह गिल तथा श्रीगंगानगर निवासी राजेश पोकरणा उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।