• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भूमिगत गटर लाईन साफ करने गये तीन श्रमिकों की मौत

Posted on: Tue, 04, Apr 2023 2:49 PM (IST)
भूमिगत गटर लाईन साफ करने गये तीन श्रमिकों की मौत

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय)। दहेज पुलिस स्टेशन के पास अंडर ग्राउंड गटर लाईन साफ करने के लिए उतरे चार मजदूरों में से तीन की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना पाते ही दहेज पुलिस स्थल पर आ गई थी। दहेज में पुलिस स्टेशन के कुछ आगे भूमिगत गटर लाईन साफ करने के लिए मंगलवार की दोपहर चार श्रमिक एक दूसरे का हाथ पकडक़र उतरे थे। गटर लाईन की गैस की वजह से सभी की सांस फूलने लगी। चारों को किसी तरह से बाहर निकालकर इलाज के लिए भरुच लाया गया जहाँ तीन श्रमिकों की मौत हो गई जबकि एक श्रमिक की हालत गंभीर बनी बताई गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट