• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वेज रोल में निकली हड्डी, हंगामे के बाद दुकान बंद

Posted on: Tue, 24, Dec 2019 10:35 AM (IST)
वेज रोल में निकली हड्डी, हंगामे के बाद दुकान बंद

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) नुक्कड़ों, चौराहों में फास्टफूड खाने वाले हो जाये सावधान। क्योंकि यह शुद्ध शाकाहारी को भी मांशाहरी बना रहे हैं। बेहतर होगा आप अपने घरों में स्वयं शुद्ध और चटपटा भोजन बना चटकारे मारे। रायबरेली से जो खबर निकल कर सामने आ रही है वह वाकई चौकाने वाली है। जहां दुकान के बैनर में शुद्ध शाकाहारी तो लिखा है लेकिन साहब इसमें कुछ दाल में काला है। शहर में केनरा बैंक के निकट फास्ट फूड कॉर्नर में एक युवक वेज रोल खा रहा था।

उसी समय उसी में जानवर की हड्डी निकल आई। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और दुकान बंद करा दी गई। शहर के सत्य नगर निवासी दिवाकर मिश्र उक्त फास्ट फूड कॉर्नर पर वेज रोल खाने गया था, तभी उसे हड्डी दिख गई। यह बात उसने दूसरे ग्राहकों से बताई, जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। दुकान संचालक भी हड्डी देख चौंक गया। बोला, हम तो वेज खाना बेचते हैं, ये हड्डी कहां से आ गई पता नहीं। लगभग एक घंटे तक हंगामा होता रहा। मौके पर पुलिस पहुंची और माहौल को शांत कराया। इधर, लोगों ने उक्त दुकान बंद करा दी। कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार