• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भैया दरोगा होए तो ऐसा, गरीबन का मानत है जुग जुग जियो मेरे लाल

Posted on: Fri, 20, Oct 2017 10:55 AM (IST)
भैया दरोगा होए तो ऐसा, गरीबन का मानत है जुग जुग जियो मेरे लाल

अमेठीः (अश्वनी श्रीवास्तव) दीपावली के शुभ अवसर पर थाना जामों के इंस्पेक्टर शिवबालक ने एसआई गुलाब चंद पाल तथा हमराही सिपाहियों के साथ मवई गांव के पास नहर के किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले वनवासी परिवारों के बीच पहुंच गये। ये परिवार दोना पत्तल बनाने का काम करते हैं। वहां अति गरीब और कमजोर परिवारों के लोग निवास करते हैं। उनके बीच पहुंचकर इंसपेक्टर शिवबालक मिठाई, केला लाई, चूरा तथा पटाखे अचानक पहुंचकर बांटने लगे। सड़क पर आने जाने वालों को लगा इस इस गांव में पुलिस क्यों आई धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठा होने लगी। घर घर पहुंच पहुंचकर इंस्पेक्टर शिवबालक तथा गुलाब चंद्र पाल हमराही सिपाही बच्चों महिलाओं तथा बुजुर्गों को लाई चुरा तथा मिठाइयां और केले बांट रहे थे।

पुलिस का मानवीय यह चेहरा पहले कभी ना देखा गया था महिलाओं तथा वृद्धजनों और बच्चों की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं था। वह कितना खुश है मुंह से यही आवाज निकल रही थी ऐसे दरोगाजी तो कभी नहीं आए थे लागत है गरीबन का बहुत मानते हैं। एक वृद्ध ने तो कहा जुग जुग जियो मेरे लाल ऐसी मानवता पहले कभी नहीं देखी गई थी। सड़क पर आने जाने वालों की धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठा हो गई इस बात को देख कर अनेकों लोगों के मन में गरीबों के प्रति सहानुभूति और सहयोग की भावना उनके प्रति श्रद्धा प्रेम और अपनत्व के भाव जागे। ऐसे लोगों की मदद करने से ईश्वर हजार गुना मदद करता है। सड़क पर उपस्थित जनता ने इंस्पेक्टर शिवबालक तथा जामो पुलिस स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: असीएचओ और एएनएम के बैठक में टीबी के बारे में दी जानकारी बीडी ग्लोबल एकेडमी की टॉपर रही 10 वीं की दीपांशी- Deepanshi of class 10 was the topper of BD Global Academy Deepanshi of class 10 was the topper of BD Global Academy बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से संवाद, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की वोट अपील Gorakpur: गोरखपुर में अर्थी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी- The candidate arrived in Gorakhpur to file nomination riding on a bier.