• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Sikkim

सरकार ने दिया मुफ्त बीमा

Posted on: Sun, 04, Dec 2016 9:56 PM (IST)
सरकार ने दिया मुफ्त बीमा

गंगाटोक (जयंत जैन) क्षेत्रीय विधायक सह संसदीय सचिव डा मिचंग भूटिया ने सेंट्रल रेफरल अस्पताल के 5 माइल मणिमाल तादोंग के सहयोग से 102 ग्रामीणों को मुुुफ्त बीमा उपलब्ध कराया गया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के निर्देश पर आने वाले दिनों में क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को निशुल्क बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।

विधायक ने बताया कि आने वाले समय में इस बीमा योजना को 200 से अधिक घरों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर हेम पांडे, पूर्व जिला कार्य समिती सदस्य कर्मा भूटिया, के अलावा उगेन भूटिया, नामग्याल भूटिया, प्रहलाद बसनेत दीपक तमांग और श्रीमति बनीता राय समेत एसडीएफ के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा