• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

टीचर ने छात्रा को लात घूसों से मारा, कार्यवाही में जुटी पुलिस

Posted on: Sun, 31, Jan 2016 12:59 PM (IST)
टीचर ने छात्रा को लात घूसों से मारा, कार्यवाही में जुटी पुलिस

बहराइच. क्‍लास में पढ़ाई के दौरान 10 वर्षीय छात्रा संगीता को किताब से कवर उतारना महंगा पड़ गया। यह देख टीचर इतना गुस्‍सा आया कि‍ उसने लात-घूसों से छात्रा की जमकर पिटाई कर दी। अंदरुनी चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर गई।

-संगीता बहराइच के माधवरेती मोहल्ला के संत पथिक संस्कार एकेडमी में पढ़ती है।

-टीचर रामशेखर तिवारी क्लास में ग्रामर पढ़ा रहे थे। इस दौरान संगीता किताब से कवर उतार रही थी। ऐसे में टीचर को काफी गुस्‍सा आया और छात्रा को लात-घूसों से पीटकर बेहोश कर दिया।

भाई ने विरोध किया तो उसे भी धमकाया ,उसी क्लास में पढ़ने वाले संगीता के भाई ने जब विरोध किया तो टीचर ने उसे भी धमकाया, टीचर नहीं माने तो वह कक्षा से भागकर घर पहुंच गया और परिजनों को पूरी घटना बताई, पिता राधेश्याम स्कूल पहुंचे और संगीता को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल संगीता को स्‍थानीय हॉस्‍पिटल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाल संजय सिंह ने कहा कि तहरीर की जांच की जा रही है। इसके बाद केस दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। देहात कोतवाली क्षेत्र के कीर्तनुपर गांव के राधेश्याम की बेटी संगीता संत पथिक संस्कार एकेडमी में पढ़ती है। रामशेखर कंप्यूटर और अंग्रेजी पढ़ाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।