• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीआईओएस की मनमानी से नाराज शिक्षक डीएम से मिले

Posted on: Fri, 05, Mar 2021 10:49 PM (IST)
डीआईओएस की मनमानी से नाराज शिक्षक डीएम से मिले

संतकबीर नगरः जिला विद्यालय निरीक्षक के मनमानी से आजिज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला। मुलाकात के दौरान शिक्षकों ने 15 सूत्रीय ज्ञापन के साथ 7 अन्य समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपा, और कहा कि अब जिला विद्यालय निरीक्षक के भ्रष्टाचार के विरोध में आर-पार का संघर्ष किया जाएगा।

श्री द्विवेदी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक की मनमानी के कारण श्री सीताराम इंटर कालेज सिरसी के शिक्षक महेश राम, विंध्याचल सिंह व जयहिंद का उत्पीड़न किया जा रहा है। उमरिया इंटर कालेज में वरिष्ठ व अहर्ताधारी शिक्षक लाल चन्द्र यादव को प्रधानाचार्य का पदभार नही दिया जा रहा है। विद्यालय के लिपिक का एरियर भुगतान नही किया जा रहा है। प्रह्लाद राय बालिका इंटर के प्रधानाचार्य अरुंधति का प्रायोजित उत्पीड़न किया जा रहा है। कोर्ट ने भी जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ वेलेबुल वारंट जारी किया है। हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज के शिक्षक उदयभान सिंह का उत्पीड़न किया जा रहा।

राष्ट्रीय इंटर कालेज पारसनगर बेलहर में वरिष्ठ प्रवक्ता को पदभार नही दिया जा रहा है। प्रायोजित तरीके से शिक्षक श्यामकरन भारती व जितेंद कुमार का उत्पीड़न किया जा रहा है। शिक्षकों के एनपीएस एकाउंट को अपडेट नही किया जा रहा है। नवीन शिक्षकों का प्रान भी नही एलाट किया जा रहा है। वर्ष 2019 व 2020 के उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नही किया जा रहा है। एरियर के प्रकरण में खुलेआम रिश्वत माँगी जा रही है। इस दौरान गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, महेश राम, विजय यादव, विन्ध्याचल सिंह, जितेंद कुमार, आफताब आलम, विनोद चौरसिया, उदयभान सिंह, अरुंधति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन