• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पत्रकार नीरज बब्बर को साथियों ने दी श्रद्धांजलि

Posted on: Fri, 16, Oct 2020 9:58 AM (IST)
पत्रकार नीरज बब्बर को साथियों ने दी श्रद्धांजलि

काशीपुर, उत्तराखण्ड (कुंदन शर्मा) काशीपुर के राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार नीरज बब्बर की 14 अक्टूबर को देहरादून स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। नया आवास-विकास निवासी पत्रकार नीरज बब्बर (42) पुत्र स्व.चमन लाल बब्बर पिछले कुछ दिनों से किडनी और लीवर की दिक्कत के चलते बीमार चल रहे थे। उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर बीते रोज नीरज को डॉक्टरों ने उन्हें देहरादून रेफर कर दिया था। इस पर परिजनों ने उन्हें देहरादून स्थित जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया था।

जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था। बुधवार की दोपहर नीरज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बब्बर की असमय हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पत्रकार नीरज की मौत की सूचना पर पत्रकारों समेत अन्य लोगों ने शोक की लहर दौड़ गई। नीरज बब्बर एक हंसमुख और मिलसार स्वभाव के व्यक्ति थे और पत्रकारों में काफी लोकप्रिय थे। नीरज लगभग बीस साल से रोडवेज डिपो परिसर में बब्बर न्यूज एजेंसी का संचालन कर रहे थे। उनके पास तमाम नेशनल पेपर्स की एजेंसी थी। इसके बाद लगभग तीन साल से वह पत्रकारिता से जुड़ गए थे और नेशनल पेपर के लिए पत्रकारिता कर रहे थे। नीरज अपने पीछे पत्नी रीना बब्बर, बड़ा बेटा पुनीत बब्बर (20) और छोटा बेटा गर्वित बब्बर (12) समेत अन्य परिजनों को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।

वह पांच भाईयों में सबसे छोटे थे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को स्थानीय शमशान घाट में किया गया। काशीपुर मीडिया सेंटर के कार्यालय में आज दोपहर एक शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।तय किया गया कि दिवंगत के परिवार को किसी भी तरह की परेशानी होने पर संगठन द्वारा सहायता करने का प्रयास किया जाएगा।शोकसभा में अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी, आरडी खान, धनसिंह बिष्ट, शिव अवतार शर्मा, अभय पाण्डे, अरुण कुमार, नवीन अरोरा, अनुराग गंगोला, करन सिंह, गजेंद्र यादव,दीप पाठक, राजीव कुमार, गुरविंदर सिंह चण्डोक, मुकुल मानव, डा. एमए राहुल, भगीरथ शर्मा, राजेश शर्मा (भास्कर), मुकीम आलम, रफी खान, अजीम खान, आरिफ़ खान, लवप्रीत सिंह, विपिन चौहान, हितेंद्र भटनागर, अली अकबर व कमल गिरी (जसपुर) इत्यादि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।