• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अनशन पर बैठे बाबा को आधी रात में पुलिस ने उठाया

Posted on: Mon, 08, Oct 2018 3:42 PM (IST)
अनशन पर बैठे बाबा को आधी रात में पुलिस ने उठाया

फैजाबादः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु आमरण अनशन पर बैठे संत परमहंस दास को आधी रात में सादी वर्दी वाली पुलिस जबरिया उठा ले गयी। अनशन के सातवें दिन उन्हे मनाने पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश महाना की सारी कोशिश बेनतीजा रही। फिलहाल सोमवार को मुख्यमंत्री से मोबाइल पर बात कराने का वादा कर वे बैरंग वापस चले गये। इस बीच ऐसा क्या हो गया कि पुलिस को आधी रात में संत को अनशन सें जबरिया उठाना पड़ा। वे कहां हैं किसी को पता नही है। बस कुछ लोग रात में आये इनमें एक आदमी संत का पैर छूने आगे बढ़ा, इसके बाद कुछ लोग और आगे बढ़े, उन्हे जबरिया उठाकर एम्बुलेंस में डाल दिया। कुछ लोग रोकने की कोशिश किये तो उन्हे यह कहकर समझा दिया गया कि बाबा की तबियत खराब है।

उन्हे इलाज की जरूरत है। सोमवार को सीएम की बाबा से बात होनी थी, तो रातोरात क्या हो गया जो उन्हे उठाना पड़ा, फिलहाल इस सवाल का जवाब किसी के पास नही है। इससे पूरे संत समाज का अपमान है लेकिन संत समाज मौन है। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि सोमवार को बाबा से मिलने प्रवीण तोगड़िया आने वाले थे, उनके आने के बाद राम मंदिर मुद्दा गरम हो सकता था और सरकार ऐसा नही चाहती कि राम मंदिर मामले में कोई और हीरो बन जाये। चर्चा ये भी है कि आधी रात में बाबा को ले जाने वाले लोग कौन थे पुलिस या कोई और ?




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।