• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

दुबई जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 21 की मौत, दो भारतीय

Posted on: Sat, 19, Mar 2016 4:15 PM (IST)
दुबई जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 21 की मौत, दो भारतीय

नई दिल्ली/मॉस्को: दक्षिणी रूस के रोस्तोव ओन दोन में आज तड़के 55 यात्रियों को दुबई से ला रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जल गया. एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी, इसमें 55 यात्रियों समेत कुल 61 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. इसमें क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं.

दुबई सरकार के मीडिया सेल की ओर से सूचना दी गई है कि दुबई से रवाना हुए इस विमान में दो भारतीय भी शामिल हैं. इसके अलावा 44 रूसी यात्री, 8 यूक्रेन और एक उजबेकिस्तान का नागरिक प्लेन में सावर थे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि रूसी अधिकारियों ने विमान दुर्घटना के मृतकों की जो सूची जारी की है उसमें दो भारतीय भी हैं. उनकी पहचान अंजू कथिरवेल ऐयप्पन और मोहन श्याम के रूप में की गई है. स्वरूप ने कहा, ‘हमारा दूतावास पुष्टि के लिए स्थानीय युनिवर्सिटी और भारतीय नागरिकों से संपर्क कर रहा है.’

स्थानीय आपातकाल मंत्रालय की प्रवक्ता मरीना कोस्तिओकोवा ने कहा, ‘दुबई से आ रहे विमान में 55 यात्री और चालक दल के चार या पांच सदस्य थे. विमान रोस्तोव ओन दोव हवाईअड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’ मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार दुर्घटना अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर हुई.

बयान में कहा गया है, ‘दुबई से रोस्तोव ओन दोन आ रहे बोइंग 737 विमान रूदुर्घटनाग्रस्त होने के बादरू में आग लग गई.’ इसमें बताया गया है कि आग पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात दो बजे काबू पाया गया. बयान में कहा गया है कि विमान दुबई आधारित एक विमाननन कंपनी का था.

माध्यम एबीपी न्यूज




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।