• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

STF लखनऊ एवं कोतवाली टीम ने गांजा तस्कर को पकड़ा

Posted on: Thu, 07, Mar 2024 10:16 PM (IST)
STF लखनऊ एवं कोतवाली टीम ने गांजा तस्कर को पकड़ा

देवरिया, ब्यूरो (ओ पी श्रीवास्तव)। जिले में एसटीएफ लखनऊ एवं थाना कोतवाली देवरिया की संयुक्त पुलिस टीम ने कोतवाली थाना अंतर्गत पूरवा तिराहा के पास स्थित डीटीडीसी कोरियर के कार्यालय पर कोरियर के माध्यम से आये गांजे के पैकेट को प्राप्त करने आये दो अभियुक्तों रविन्दर यादव पुत्र स्व0 नथुनी यादव निवासी सुन्दरपुर थाना बघौचघाट देवरिया और विकास चौहान पुत्र सुदामा चौहान निवासी वार्ड नं0 11, बनहवा टोला, नगर पंचायत बरियारपुर थाना बरियारपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया।

उनके कब्जे से कुल 54 किग्रा0 गांजा बरामद किया गया। इस संबंध में थाना कोतवाली प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने गुरुवार को बताया कि पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि आसाम राज्य से कोरियर के माध्यम से जनपद देवरिया के किसी भी पते पर कोरियर मंगाया जाता है तथा मोबाइल पर मैसेज आने पर सीधे कोरियर कार्यालय पहुंचकर पैकेट को प्राप्त कर लेते हैं। श्री शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।