• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गन्ना किसानों का मिल गेट पर जोरदार प्रदर्शन

Posted on: Sun, 25, Nov 2018 9:35 AM (IST)
गन्ना किसानों का मिल गेट पर जोरदार प्रदर्शन

शाहजहांपुर ब्यूरो (उदयवीर सिंह) जिला पंचायत सदस्यों के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने चीनी मिल के मैदान पर जोरदार प्रदर्शन किया। मिल अधिकारियों ने समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया है।

शनिवार दोपहर भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव व जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार यादव एवं बसपा नेता जिला पंचायत सदस्य रूम सिंह यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने तिलहर के दी किसान सहकारी चीनी मिल के मैदान पर जमा होकर किसान एकता जिंदाबाद, जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा, नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। चीनी मिल गेट के बाहर मैदान में जमा सैकड़ों आक्रोशित गन्ना किसानो के जमा होने की सूचना मिलते ही मिल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

प्रमोद कुमार यादव ने मिल प्रशासन के समक्ष गन्ना किसानों की मांगो को उठाते हुए कहा कि गन्ना क्रय केंद्र जैतीपुर पिछले 6 वर्षों से निर्विवाद चल रहा है। इससे केंद्र के गन्ना उत्पादकों को कोई असुविधा नहीं है क्योंकि क्रय केंद्र उपयुक्त स्थान पर स्थापित किया हुआ है। परंतु कुछ लोग स्वार्थ बस उक्त केंद्र का अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में विस्थापन कराना चाहते हैं। जिससे जहां शासन के आदेश का उल्लंघन होगा तो वही गन्ना किसानों का हित भी सीधे तौर पर प्रभावित होगा।

श्री यादव ने कहा कि गन्ना किसानों की गन्ना सर्वे तौल दिनांक में विलंब घोषणा पत्र रकवा आदि से संबंधित समस्याओं का निस्तारण यथा शीघ्र किया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी मिल में महत्वपूर्ण दायित्व वाले पदों पर चीनी मिल में सीजनल नए कैजुअल कर्मचारियों के बजाय स्थाई एवं अनुभवी कमियों को वरीयता दी जाए ताकि शासन और सरकारी गन्ना नीति का सुचारू रूप से पालन किया जाना सुनिश्चित हो सके। बसपा नेता रूम सिंह यादव ने मिल प्रशासन को आगाह किया कि यदि गन्ना कृषकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार