• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आधुनिक बन रहा है अयोध्या रेलवे स्टेशन, जायजा लेने पहुंचे अफसर

Posted on: Fri, 17, Sep 2021 10:46 AM (IST)
आधुनिक बन रहा है अयोध्या रेलवे स्टेशन, जायजा लेने पहुंचे अफसर

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरु होने के बाद से ही केंद्र व प्रदेश की सरकारे यात्री सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिये लगातार प्रयासरत हैं। वहीं यात्रियों के आवागमन को लेकर बन रहे मॉडल रेलवे स्टेशन अयोध्या के फेज 1 के निर्माण का स्ट्रक्चर दिसंबर माह तक पूरा किए जाने के साथ साथ यात्रियों के लिए खोल दिये जाने की उम्मीद है।

स्टेशन का मुख्य मार्ग बनाने के लिए 17 हजार 500 वर्गमीटर नजूल भूमि व अन्य भूमि के अधिग्रहण जाने की कार्यवाहीं भी शुरू कर दी गयी है। अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचे रेलवे बोर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के मेंबर संजीव मित्तल ने नार्दन रेलवे के अधिकारियों के साथ अयोध्या में निर्माणाधीन मॉडल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान तैयार हो रहे स्ट्रक्चर को दिसंबर तक पूरा करने के साथ खोलने का भी लक्ष्य रखा गया। साथ ही चल रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर बैठक भी की गई।

इससे पूर्व रेलवे बोर्ड के बोर्ड मेंबर संजीव मित्तल ने अयोध्या में रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन भी किया। वहीं लखन्ऊ मंडल के डीआरएम एसके शापरा के मुताबिक रिमॉडलिंग के फर्स्ट फेज में 3 प्लेटफार्म हैं लेकिन रिमॉडलिंग से सिटिंग कैप्सिटी काफी बढ़ गई है। और बताया कि पहले फेज में एक यात्री प्लेटफॉर्म जोड़ा जा रहा है इसके साथ प्लेटफॉर्म एक का 625 मीटर का एक्सटेंशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी फेज 2 के कार्य को लेकर मेंटेनेंस फैसिलिटी जिसमें वाशिंग लाइन को फैजाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है।

इसलिए फेस 2 के कार्यों को लेकर पुनः विचार किया जा रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन का एक और मुख्य मार्ग बनाए जाने को लेकर शिफ्ट किए गए कोयला साइडिंग पर फोर लेन मुख्य मार्ग बनाए जाने के लिए नजूल से लगभग 17 हजार 500 वर्गमीटर जमीन ट्रांसफर किया जाना है। जिसके लिए राज्य सरकार से बातचीत चल रही है। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द जमीन मिल जाये। स्टेशन के सामने स्थित मुख्य गेट के लिए सरकार के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। क्योंकि इसमें बहुत से लोगों की जमीन ली जानी हैं। इसलिए कम से कम लोगों को परेशानी हो और अधिक से अधिक यात्रियों के लिए सुविधायें बन सकें इसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भाजपाई हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, शानदार जीत के संकेत सेक्टर प्रभारी ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में शामिल भूटान में ‘अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान’ से सम्मानित हुये डॉ. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी कार की ठोकर से बाइक सवार दो घायल शहीदों के नाम पर राजनीति कर रही है कांग्रेस एनडीए गठबंधन की जीत के लिये अपना दल एस ने झोंकी ताकत सर्वे भवन्तु सुखिनः के मूलमंत्र से विश्व कल्याण भाव से मनाया गया विश्व यज्ञ दिवस-ओम प्रकाश आर्य Lucknow: राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन, विराधी कस रहे तंज Agra: स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ने फेंका जूता GUJRAT - Bharuch: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की भावुक अपील, ‘‘तानाशाही से देश को बचा लो’’ UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का कैंसर की बीमारी के चलते निधन