• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अखिलेश यादव का तंज-’अंधेर नगरी चौपट राजा, दिनदहाड़े रेप और रात भर गांजा’

Posted on: Fri, 05, Mar 2021 6:24 PM (IST)
अखिलेश यादव का तंज-’अंधेर नगरी चौपट राजा, दिनदहाड़े रेप और रात भर गांजा’

यूपी उेस्कः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में नोएडा एक्सप्रेस वे स्थित टप्पल इंटरचेंज पर किसान महापंचायत की। इस दौरान उन्होंने प्रचलित कहावत अंधेर नगरी चौपट राजा... का जिक्र करते हुए यूपी की कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लिया। अखिलेश ने पुरानी कहावत को अपने हिसाब से कहा, ’अंधेर नगरी चौपट राजा, दिनदहाड़े रेप और रात भर गांजा। जिसको देखना हो, यूपी में आजा।

अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं ठोक दो, इस ठोक दो के चक्कर में पुलिस को नहीं पता किसे ठोकना है? बीजेपी के नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले देश को बर्बाद करने वाले हैं। लॉकडाउन में पैदल चलते हुए मजदूरों की जान चली गई। अखिलेश यादव ने कहा कि किसान आंदोलन को आज 100 दिन हो गए। किसान तब तक संघर्ष करेगा, जब तक यह वापस नहीं होंगे। इस आंदोलन से किसानों और युवाओं का भविष्य जुड़ा हुआ है, इसलिए यह आंदोलन तीनों किसान कानून वापस न होने तक जारी रहेगा। अखिलेश ने कहा कि 200 से ज्यादा किसान शहीद हो गए। यह ऐसी सरकार है, जो सुन नहीं रही है। किसानों को सरकार ने अपमानित किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि धान का उचित मूल्य किसानों को नहीं मिला और 800-900 में बिका। मक्का के बारे में तो मुख्यमंत्री को पता ही नहीं होगा कि मक्का कितने में बिका। घाटा किसानों को मिल रहा है, और मुनाफा बड़े-बड़े व्यापारियों को। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम और प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि स्ट्राबेरी की खेती करो। मै पूछता हूं कि कहां है स्ट्राबेरी कि खेती। मुख्यमंत्री तो गाजर का हलुआ भी काला बना कर खाते हैं। हमारी सरकार आयी तो हम मंडी बनाएंगे।

सरकार ने नोटबंदी के समय बताया था कि काला धन आएगा, मै पूछता हूं कि कितना विदेशों से काला धन आया। डीजल, पेट्रोल और गैसों के दाम बढ़ा दिए हैं। सरकार बताए कि कहां जा रहा है ये मुनाफा। नौजवानों के पास रोजगार नहीं है। कहते हैं कि देश विश्व गुरु बनने जा रहा है, बिना किसानों के कैसे विश्वगुरु बनेगा? किसानों की अगर कोई मदद कर सकता है तो वो सरकार है, लेकिन सरकार किसानों को बर्बाद कर देना चाहती है। भारत को एक ईस्ट इंडिया कंपनी ने गुलाम बना दिया। एक कानून ने ताकत दी, जिससे ईस्ट इंडिया कंपनी सरकार बन गई और आज सरकार देश को कंपनी बनाने का काम कर रहे हैं। क्योंकि देश को कंपनी के हाथों में दिया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा