• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Chandigarh

चंडीगढ़ में फिर चली गोली, गुरुद्वारा से माथा टेक लौट रहे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कर्मी को लगी, हालत गंभीर

Posted on: Sun, 25, Oct 2020 4:14 PM (IST)
चंडीगढ़ में फिर चली गोली, गुरुद्वारा से माथा टेक लौट रहे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कर्मी को लगी, हालत गंभीर

चंडीगढ़ (अभिषेक सिंह) गोलीबारी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार सुबह एक बार फिर चंडीगढ़ में फायरिंग का मामला सामने आया जहां गुरुद्वारा से माथा टेक सेक्टर-22 डी स्थित अपने घर लौट रहे फूड एंड सप्लाई विभाग के कर्मी को गोली मार दी गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस फौरन स्थानीय निवासी अमरीक सिंह (48) को पीजीआई पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वारदात रविवार सुबह करीब छह बजे की है। अमरीक सिंह सेक्टर-22 डी के मकान नंबर स्थित (3941) में परिवार समेत रहते हैं। वह पंजाब के मोहाली स्थित फूड एंड सप्लाई विभाग में कार्यरत है। रविवार तड़के वह पत्नी के साथ गुरुद्वारा में माथा टेकने गए थे। छह बजे के करीब अमरीक सिंह पत्नी के साथ वापस घर लौट रहे थे। बताया गया कि उनकी पत्नी घर में चली गई थी। जबकि अमरीक उक्त सेक्टर के मकान नंबर 3938 के पास पहुंचे थे। इस दौरान मास्क पहने एक युवक ने उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली दाहिनी जांघ पर लगी। जिससे अमरीक बुरी तरह लहुलूहान हो गए। जबकि आरोपी वारदात को अंजाम देकर गाड़ी में फरार हो गया।

शोर शराबे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने वारदात स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया होगा। वारदात के बाद सेक्टर-17 थाना प्रभारी रामरतन शर्मा, सेक्टर-22 चौकी इंचार्ज नवीन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है। उसने निक्कर और हुडी पहना था। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एक खोल बरामद किया। जिसके आधार पर सेक्टर-17 थाना पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार गनेशपुर में लंगूर का आतंक, दर्जन भर नागरिकों पर कर चुका है हमला बस्ती में 4 बच्चे डूबे, 2 शव मिले, शेष की तलाश जारी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता एक मिनट तक ताली बजा कर नर्सेज को दिया गया सम्मान Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत