• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पेयजल संकट से निजात दिलाने की प्रशासनिक पहल

Posted on: Tue, 24, May 2016 7:11 PM (IST)
पेयजल संकट से निजात दिलाने की प्रशासनिक पहल

हल्द्वानी: (सूचना विभाग) आला अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी दीपक रावत ने ग्राम सभा ब्यूराखान में पेयजल समस्या को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि ब्यूरा में प्राकृतिक जल स्रोत तो है, लेकिन पानी का भण्डारण सुचारू तरीके से न हो पाने के कारण जगह-जगह पानी का लिकेज है और पानी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। भण्डारण के लिए टैंक बनाया जाना जरूरी है, क्योंकि ब्यूरा वन क्षेत्र है, ऐसे में टैंक निर्माण में वन अधिनियम आडे आ सकता है। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि एक हैक्टेअर से कम क्षेत्र होने के कारण वन विभाग से एनओसी प्राप्त हो जायेगी। उन्होनें अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान संतोष उपाध्याय को आदेशित किया कि टैंक निर्माण का प्रस्ताव तत्काल वन विभाग को भेज कर एनओसी प्राप्त करें।

जिलाधिकारी श्री रावत ने ग्रामवासियों को बताया कि टैंक निर्माण के लिए छः लाख की धनराशि शासन द्वारा जल संस्थान को उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होनें ग्रामवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द निस्तारण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल राष्ट्रीय सम्पत्ति होने के साथ ही जल ही जीवन है। ऐसे में पानी की बरबादी रोकना हमारा दायित्व है। इसके लिए पानी को बरबाद होने से बचाना होगा। उन्होनें अधिशासी अभियन्ता श्री उपाध्याय से टंकी के निर्माण हेतु शीघ्र कार्यवाही करने को आदेशित किया, जिससे ग्रामवासियों की पानी की समस्या का निस्तारण हो जाये। ग्राम प्रधान भुवनचन्द्र जोशी द्वारा बताया गया कि ग्राम में क्रियाशाला हेतु भी जगह की आवश्यकता है, जिस पर जिलाधिकारी श्री रावत ने कहा कि इस हेतु विकासखण्ड फोरेस्ट प्रस्ताव आनलाईन बनाकर भेजे। जिससे प्रस्ताव स्वीकृत हो जाये तथा क्रियाशाला का निर्माण कराया जा सके। ग्रामवासियों द्वारा वर्षाकाल में पहाड से पानी आने पर घरो में भरने की समस्या रखी गयी, जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को पानी निकलने हेतु स्थान ढूंढने को कहा तथा आश्वस्त किया कि पानी की निकासी उसी क्षेत्र से करा दी जायेगी। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह, उप जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, तहसीलदार मोहन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान भुवनचन्द्र जोशी के अलावा आनन्द सिंह, मोहन पंचोली, नवीन मिश्रा, अमर राम, बीसी पाठक, सुरेश जोशी, आनन्द मेहता, संजू धानिक, नीरज बिष्ट सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भाजपाई हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, शानदार जीत के संकेत सेक्टर प्रभारी ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में शामिल भूटान में ‘अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान’ से सम्मानित हुये डॉ. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी कार की ठोकर से बाइक सवार दो घायल शहीदों के नाम पर राजनीति कर रही है कांग्रेस एनडीए गठबंधन की जीत के लिये अपना दल एस ने झोंकी ताकत सर्वे भवन्तु सुखिनः के मूलमंत्र से विश्व कल्याण भाव से मनाया गया विश्व यज्ञ दिवस-ओम प्रकाश आर्य Lucknow: राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन, विराधी कस रहे तंज Agra: स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ने फेंका जूता GUJRAT - Bharuch: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की भावुक अपील, ‘‘तानाशाही से देश को बचा लो’’ UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का कैंसर की बीमारी के चलते निधन