• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अपनी कलाकृतियों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं श्यामू झा

Posted on: Sun, 07, Jun 2020 8:52 AM (IST)
अपनी कलाकृतियों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं श्यामू झा

आगराः (राहुल कुलश्रेष्ठ) भगवान अगर किसी व्यक्ति को दिव्यांग बनाता है तो उसमे विलक्षण प्रतिभा भर देता है। ऐसी ही शख्सियत आगरा के नगर अहमदपुर के श्यामू हैं। वैसे तो श्यामू जा शारीरिक रूप से 90 फीसदी विकलांग हैं परंतु भगवान की दी हुई विलक्षण प्रतिभा से और सोशल मीडिया के माध्यम से वैश्विक महामारी में श्यामू झा घर पर रहकर लोगों को अपनी पेंटिंग के द्वारा जागरूक करने का काम कर रहे हैं।

श्यामू झा आगरा के समाई गांव में स्थित सेंट स्टीफन स्कूल में आर्ट के टीचर हैं और प्रधानमंत्री मोदी के बहुत बड़े फैन हैं। परंतु जब जब सामाजिक मुद्दों की बात आती है तो वह प्रधानमंत्री को भी अपने आर्ट के द्वारा घेरने से बाज नहीं आते हैं। उनकी कलाकृतियां समाज को एक नया संदेश दे जाती हैं। साईं मामला पलायन करने वाले मजदूरों में जोड़ा हो या हथिनी की हत्या से जुड़ा हुआ हो श्यामू ने अपनी कला के द्वारा समाज को एक संदेश दिया है। इस समय कोरोना वायरस आगरा के नगर एत्मादपुर में चरम पर पहुंच चुका है तब श्यामू झा के द्वारा अपनी कलाकृति के द्वारा कस्बे के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि किसी भी संस्था ने श्यामू जागो कोरोला योद्धा के रूप में अभी तक सम्मानित नहीं किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।