• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सीएम का उड़नखटोला लैण्ड कराने के लिये दर्जनों हरे पेड़ काटे गये

Posted on: Wed, 31, Jan 2018 11:34 PM (IST)
सीएम का उड़नखटोला लैण्ड कराने के लिये दर्जनों हरे पेड़ काटे गये

कानपुरः आम आदमी एक हरा पेड़ काट दे तो पुलिस उसके दरवाजे पर डंडा पटकने पहुंच जायेगी, दुनियां भर के झंझट से बंचने के लिये उसे हजारों रूपये खर्च करने पड़ते हैं। सामाजिक संस्थायें हरे पेड़ काटने पर दुनियां भर का शोर मचाती हैं लेकिन पुलिस महकमे के लिये यह खुशखबरी से कम नही होता, उसेसंभावना जा नजर आती है।

कानपुर में एक ऐसा मामला आया है जहां सीएम का उड़नखटोला लैण्ड कराने के लिये दर्जनों हरे पेड़ काट दिये गये। इसका जिम्मेदार कौन होगा, यह एक बड़ा सवाल है। एक आम आदमी अपनी जरूरत पर एक हरा पेड़ न काट पाये और सीएम के प्रोग्राम के लिये दर्जनों हरे पेड़ बेरहमी से काटकर गिरा दिये जायें कहां का न्याय है। 27 दिसंबर को कानपुर के एचबीटीयू में मुख्यमंत्री योगी का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें वह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

सीएम योगी का हेलीकाप्टर जिस ग्राउंड में लैण्ड होना था वहां लगे दर्जनों हरे भरे पेड़ों को स्थानी प्रशासन ने बड़ी ही निर्ममता से कटवा दिया था। तस्वीर में आप खुद ही देख सकते हैं कि पेड़ों को किस कदर काटा गया है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया है। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कटे हुए पेड़ों को कफ़न पहनाकर सरकार विरोधी नारेबाजी की और दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। सपा विधायक ने हरे पेड़ काटने का मुद्दा विधानसभा में भी उठाने की बात कही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।