• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सगाई के कपड़ों में उठी अर्थी, नम हुईं आखें

Posted on: Tue, 17, Oct 2023 9:36 AM (IST)
सगाई के कपड़ों में उठी अर्थी, नम हुईं आखें

प्रयागराजः यूपी के कई जिलों में डेंगू के मामले पाये गये हैं। डेन-2 वासरस लोगों के लिये जानलेवा साबित हो रहा है। प्रयागराज में मांडा थाना क्षेत्र के मांडा खास निवासी देवी दास द्विवेदी की 27 वर्षीय बेटी गरिमा की डेंगू की चपेट में आने से की मौत हो गई। 20 अक्टूबर को उसकी सगाई होनी थी। परिजन सारी तैयारियां कर चुके थे।

घर में चारों ओर खुशी का माहौल था। इसी बीच गरिमा को बुखार हुआ, उसे प्रयागराज के बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डेंगू की पुष्टि हुई। वहां कोई सुधार न होता देख डाक्टरों ने गरिमा को पीजीआई रिफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सगाई के कपड़ों में गरिमा की अर्थी उठी तो देखने वालों की आखें नम हो गईं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट