• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज में रक्त दान 25 को

Posted on: Tue, 24, Sep 2019 11:09 PM (IST)
सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज में रक्त दान 25 को

विकास राय (गाजीपुर व्यूरो) सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबन्ध निदेशक डा० सानन्द सिंह ने कालेज से जुड़े सभी प्रधानाचार्य, प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं अपने प्रिय विद्यार्थियों से अनुरोध करते हुवे कहा की दुनिया में सबसे अनमोल खून होता है। सबसे बडा दान रक्त दान होता है। न जाने कितने लोगों का इस रक्त दान से प्राण बच जाता है। डा० सानन्द सिंह ने कहा की रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

देशभर में रक्तदान हेतु नाको, रेडक्रास जैसी कई संस्थाएँ लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएँगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 68 वर्ष के बीच हो। जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो। जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो। डा० सानन्द सिंह ने इसी भाव से गाजीपुर जनपद, के ब्लड बैंक को भरने का निर्णय लिया है। उन्होने रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।