• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

हरिद्वार में बारिश का कहर

Posted on: Fri, 11, Aug 2017 10:30 AM (IST)
हरिद्वार में बारिश का कहर

हरिद्वारः हरिद्वार में बारिश ने जमकर कहर बरपाया। मौसम व‌ैज्ञान‌किं की मानें तो प‌छिले सात सालों में पहली बार इतनी बारिश हुई है। वहीं वे इसे बादल फटने से जोड़ रहे हैं। इसे चलते शहर में चारों और पानी ने तबाही मचाई। बृहस्पतिवार की सुबह हुई आसमान से बारिश के रूप में ऐसी आफत बरसी की शहर से देहात तक लोगों का जीवन बेपटरी गया। शहर में जगह-जगह लोगों के घरों में पानी घुसने से लाखों रुपये का सामान खराब हो गया। नगर निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़कें बह गई। पहाड़ से बहकर आई सिल्ट बाजार की सड़कों पर फैल गई। शहर में जलभराव से दिनभर ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतरी रही और लोग जाम में फंसे रहे।

सिडकुल, बहादराबाद, श्यामपुर और पथरी क्षेत्र के गांव में भी बारिश ने भारी नुकसान पहुंचा। सुबह करीब पांच बजे हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हो गई थी। करीब तीन घंटे तक हल्की बारिश ही होती रही, लेकिन आठ बजे से मूसलाधार बारिश होने लगी। थोड़ी देर में ही पूरा शहर लबालब हो गया। शहर के भगत सिंह चौक पर पांच से छह फीट तक पानी भर गया। कनखल के कृष्णानगर, लाटोवाली, ज्वालापुर के पीठ बाजार, कटहरा बाजार पावधोई, विष्णुलोक कालोनी, के साथ ही बहादराबाद सिडकुल से सटे जमालपुर खुर्द, रावली महदूद आदि गांव में बनी नई कालोनियों में भी जलमग्न हो गई। कृष्णानगर में छोटी नहर के ओवर फलो होने से सौ से ज्यादा घरों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। लोगों के डबल बेड, कुर्सी, मेज, और अन्य सामान पानी में तैर रहा था।

खाने पीने का सामान खराब हो गया। कपड़े और अन्य सामान भी नहीं बच पाया। पूरे शहर की सीवर लाइन चौक होने से सीवर का गंदा पानी भी घरों में भर गया। शहर का ऐसा कोई चौक नहीं था, जहां तीन से चार फीट तक पानी नहीं था। विकास कॉलोनी निवासी कांग्रेसी नेता सोम त्यागी के गैराज पर आकाशीय बिजली गिरने से दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। पानी का ऐसा सैलाब आया कि गैराज में खड़ी दो गाड़ियां तेज बहाव में बहकर एसएमजेएन कॉलेज के खेल मैदान में तक पहुंच गई। दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि गैराज से सटे आवास में रह रहे लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। चंद्राचार्च चौक, शंकर आश्रम, रेलवे रोड, ज्वालापुर, शिवमूर्ति चौक, ललतौराव पुल आदि पर वाहन पानी में बहते देखे गए। ज्वालापुर और हरिद्वार की सभी सड़के तालाब नजर आ रही थी। ​जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, मेयर मनोज गर्ग, मुख्य नगर अधिकारी अशोक पांडेय, एसडीएम मनीष कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जयभारत सिंह और एसपी सिटी ममता बोरा प्रभावित क्षेत्रों का दौर कर राहत कार्यों का जायजा लिया। देर शाम तक भी शहर की यातायात व्यवस्था सामान्य नहीं हुई थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता विशाल जनसभा कर इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने दिखाई ताकत बंदरों के हमले में 11 वर्षीय बालक घायल बच्चे को उल्टी दस्त आए तो चिकित्सक को दिखाएं, देते रहें ओआरएस का घोल जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने का आरोप, पुत्र ने मांगा इंसाफ