• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बैंक लूटने आये सशस्त्र बदमाशों ने दो गार्डो को मार डाला

Posted on: Tue, 05, Apr 2016 9:13 PM (IST)
बैंक लूटने आये सशस्त्र बदमाशों ने दो गार्डो को मार डाला

बाराबंकी: यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी के जिला सहकारी बैंक में लूट के इरादे से आए बदमाशों ने विरोध करने पर ड्यूटी पर तैनात पीआरडी के दो सशस्त्र गार्डों को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। बदमाश सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। मामले की जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बाराबंकी के व्यस्ततम फैजाबाद-लखनऊ हाइवे पर नाका सतरिख पर स्थित जिला सहकारी बैंक की मेनब्रांच में हुई। यहां ड्यूटी पर तैनात दो सशस्त्र गार्डों की बदमाशों द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि जाते समय बदमाश सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी खोलकर ले गए।

बदमाश लूट के इरादे से बैंक में घुसे थे लेकिन इन पीआरडी जवानों की वजह से डकैती की वारदात को अंजाम नहीं दे सके। उसके बाद बदमाशों ने दोनों जवानों को चाक़ू से गोद डाला। फिलहाल पुलिस आलाधिकारी लूट की घटना से इंकार कर रहे हैं, लेकिन यह आशंका जाहिर की जा रही है कि बदमाश बैंक में रखा लाखों रुपए कैश लूटने के इरादे से ही आए थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।