• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चन्दौली पुलिस की हो रही सराहना

Posted on: Thu, 22, Oct 2015 6:15 PM (IST)
चन्दौली पुलिस की हो रही सराहना

चन्दौली: (माध्यम पीआरओ सेल) पुलिस पब्लिक के बीच की दूरियां कम करने के लिये चन्दौली पुलिस के प्रयासों की सराहना होनी चाहिय। एसपी अमित वर्मा के मार्गदर्शन में जनपद में चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत चन्दौली जनपद के थाना अलीनगर स्थित रेमा गाँव के व्यक्तियों (पुरुष, महिला, बच्चे, बूढें) ने सार्वजनिक रूप से शपथ ली की जिस तरह बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न पूरी दुनिया मना रही है उसी तरह से हम सब आज से किसी प्रकार के शराब का ना तो निर्माण करेगें और ना सेवन और हम सब अपने सभी जान-पहचान, रिश्तेदार एवं मित्र आदि को भी ऐसा ही करने को प्रेरित करेंगे। बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस शराब रुपी जहर के खिलाफ जागरुकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है । जिलाधिकारी महोदय व यशस्वी पुलिस कप्तान चन्दौली ने कहा कि इस प्रकार की तैयार की जाने वाली अवैध शराब जहर के समान हैं जब तक इसे जड से समाप्त नही कर देगें तब तक हम निरन्तर इसके खिलाफ अभियान चलाते रहेंगे तथा लोगों को जागरुक करते रहेगें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।