• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

पागल हाथी ने तीन लोगों को मार डाला

Posted on: Thu, 25, Feb 2021 4:15 PM (IST)
पागल हाथी ने तीन लोगों को मार डाला

बिहार डेस्कः बिहार के नवादा और सीतामढ़ी में पागल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथी ने पटक पटक कर अब तक तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। वन विभाग ने आसपास के थानों को सावधान किया है। पागल हाथी ने बुधवार की रात नारदीगंज के बभनौली गांव में दिवंगत श्री चौहान के बेटे विनोद चौहान (40 साल) को कुचलकर मार डाला।

इधर हिसुआ में गुरुवार की सुबह शौच के लिए जा रहे श्रीसिंह के बेटे आनंदी सिंह (62 साल) को हाथी ने अपनी सूंड में लपेटकर फेंका। इसके बाद हाथी ने उनके सीने पर पैर रखकर कुचल दिया। उनकी भी मौत मौके पर ही हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि हाथी जानलेवा हो चुका हैं। वह लगातार चल रहा है। इधर हाथी वहां से चलते-चलते अरियन, एकनार गांव के खेतों से चलते हुए बलियारी गांव तक पहुंच गया फिर वह नंदलाल बिगहा गांव की ओर चल पड़ा। लोग उसे देखकर भाग रहे हैं। उधर सीतामढ़ी में पागल हाथी ने खेत में काम कर रहे 60 साल के वृद्ध बालेश्वर यादव को अपना तीसरा शिकार बनाया है। बताया जाता है कि सिरदला वन विभाग ने हाथी को देखते हुए सभी थानों को भी अलर्ट किया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कान्हा गौशाला में सेवा कर दान किया सामग्री पहले सात फेरों की गारण्टी पूरी करें नरेन्द्र मोदी- डा. शीला शर्मा बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने सादगी के साथ किया नामांकन रोटरी विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्था : सुनील बंसल भाजपा के हरीश द्विवेदी ने किया नामाकंन, लम्बा जुलूस निकालकर दिखाई ताकत