• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वाराणसी टेंट व्यवसायियों ने सरकार से माँग़ी रियायतें

Posted on: Sat, 05, Sep 2020 8:27 PM (IST)
वाराणसी टेंट व्यवसायियों ने सरकार से माँग़ी रियायतें

वाराणसी (शिवम) कोरोना काल के चलते पिछले छह महीनों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए सभी मैरिज लॉन्स बंद होने के चलते टेन्ट, कैटरिंग और वेडिंग व्यवसाय से जुड़े लोग बोरोजगारी के कगार पर आ चुके हैं। गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक 4 में शादी समारोह में 100 लोगों के अनुमति के बाद भी टेंट और लॉन व्यवसायी कन्फ्यूज़ हैं।

आगे के माह की बुकिंग के लिए कंफर्मेशन नहीं दे पा रहे हैं। वेडिंग व्यवसायियों की इन सभी समस्याओं को लेकर शनिवार को वाराणसी टेंट व्यवसायी एसोसिएशन ने एक प्रेस वार्ता रखी, जिसमें वाराणसी टेंट व्यवसाययी एसोसिएशन के महामंत्री भीम सिंह ने बताया कि विगत छह माह से हमारा व्यापार बिलकुल बंद है। भीम सिंह ने बताया कि लगन के वक्त नवंबर और दिसंबर में जो हमारी बुकिंग है या होगी उसकी कोई गाईडलाइन सरकार ने नहीं दी है, जिससे बुकिंग करने वालों को और हमे भी काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि‍ सरकार ने अभी की गाईडलाइन में 21 सितंबर के बाद से शादी समारोह में सिर्फ 100 लोगों के सम्मिलित होने का गाईडलाइन दिया है।

100 लोगों से हमारे कारिगरों का भी खर्चा नहीं निकल सकता है। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने हमारी समस्याओं के संदर्भ में पीएम कार्यालय में भी ज्ञापन दिया है, पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। टेंट व्यवसायियों ने मांग की है कि सरकार उनके लि‍ये अलग से गाईडलाइन जारी करें ताकि टेंट व्यवसायी नवंबर, दिसंबर की बुकिंग कर सकें। टेंट व्यवसायियों की मांग है कि उनके लॉन के हिसाब से कम से कम 50 प्रतिशत लोगों को आने कि अनुमति दी जाए, जिससे उनका और उनके कारिगरों का खर्च निकल सके।

इसके अलावा टेंट व्यवसायियों ने मांग की है कि कोरोना काल के चलते टेंट हाउस पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटा कर 5 प्रतिशत किया जाए। भीम सिंह ने बताया कि वाराणसी टेंट हाउस व्यवसायी 8 सितंबर को शांतिपूर्ण तरीके से मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, भीम सिंह, जितेंद्र गुप्ता, महेश कुमार श्रीवास्तव, मधुर जायसवाल, रोहित पाठक, हिमांशु श्रीवास्तव, संजीव मौर्य, मनोज अच्छु, राजेश श्रीवास्तव, अनिल मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।