• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

पीएम की रैली में टेंट गिरा, दो दर्जन जख्मी

Posted on: Mon, 16, Jul 2018 10:02 PM (IST)
पीएम की रैली में टेंट गिरा, दो दर्जन जख्मी

मिदनापुरः (पवन शुक्ल) पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान रैली में मूसलाधार बारिश के चलते टेंट गिरने से करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। इनमे तीन की हालत गंभीर है। प्रधानमंत्री मूसलाधार बारिश के दौरान रैली को संबोधित कर रहे थे।

टेंट गिरते ही भगदड़ मच गई जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। तीन दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टेंट के लिए लगाया गया स्टील का ढांचा कमजोर हो गया था। जो हादसे की वजह बना। मोदी की एक झलक देखने के लिए स्टील के खंभों पर चढऩे लगे। पीएम ने उन्हें उतरने को कहा। इस बीच टेंट के लिए लगाए गए स्टील के ढांचे के कुछ जोड़ अचानक टूट गए और वह नीचे गिर गया। इससे कुर्सी पर बैठे कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए। प्रधानमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।