• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एक ही परिवार के 15 लोग सरयू नदी में डूबे, 6 की मौत, 3 की तलाश और 3 का इलाज जारी

Posted on: Fri, 09, Jul 2021 11:18 PM (IST)
एक ही परिवार के 15 लोग सरयू नदी में डूबे, 6 की मौत, 3 की तलाश और 3 का इलाज जारी

अयोध्याः (प्रभाकर चौरसिया) यूपी के अयोध्या से दर्दनाक खबर है। यहां गुप्तार घाट पर सरयू नदी में नहाने के दौरान आगरा से आये एक ही परिवार के 15 लोग डूब गए। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। उनके शव मिल गए हैं। वहीं, 3 अभी लापता हैं। गोताखोर उन्हे तलाश रहे हैं। इस घटना में 6 लोगों की जान बच गयी है जिनमें 3 को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

बताया गया कि आगरा के सिंकदरा का रहने वाला 15 लोगों का एक परिवार शुक्रवार को अयोध्या पहुंचा। दोपहर में सभी सदस्य गुप्तार घाट में स्नान कर रहे थे, तभी परिवार की दो महिलाओं फिसल गईं और नदी के तेज बहाव में फंस गई। उन्हें बचाने के लिए आसपास स्नान कर रहे परिवार के अन्य सदस्य आगे आए। सभी सरयू के तेज बहाव में फंस गए और बहने लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर और आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान परिवार के 3 लोग जैसे-तैसे तैरकर बाहर आ गए, जबकि 3 लड़कियों को गोताखोरों व आसपास के लोगों ने बचा लिया।

महिलाओं समेत परिवार के 9 लोग बह गए। गोताखारों ने तलाश अभियान चलाया तो करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद 6 लाशें निकाली गयीं, जबकि 3 का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। उनकी तलाश की जा रही है। घटना स्थल पर पहुंचे डीएम अनुज कुमार झा ने कहा जल पुलिस के साथ ही स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। सरयू में जलस्तर में बढ़ने के कारण बचाव में परेशानी आ रही है। गुप्तार घाट के पूर्व के सभी घाटों पर नजर रखी जा रही है आगे के पुलिस स्टेशनों को भी सतर्क किया गया है। इस घटना में एक सबसे बड़ी बात ये सामने आई है कि 7-8 साल की एक बच्ची ने परिवार के लोगों को डूबते देखा तो पहले बचाने के लिये खुद नदी में कूद गयी, और नाकाम होने पर खुद ही तैरकर बाहर आ गयी। बाद में उसकी निशानदेही पर ही कुछ लोगों को निकाला गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत