• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संवेदनशील बूथों को लेकर लेखपालों को डीएम ने दिया दिशा निर्देश

Posted on: Sun, 04, Apr 2021 9:40 AM (IST)
संवेदनशील बूथों को लेकर लेखपालों को डीएम ने दिया दिशा निर्देश

सिद्धार्थनगरः जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तहसील बांसी के सभागार में संवदेनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में लेखपालों के साथ बैठक की। उन्होने संवदेनशील, अति संवेदनशील गांवों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी गांव के अंदर कोई समस्या होती हैं, तो उनका मौके पर जाकर निरीक्षण कर तुरंत सम्बन्धित अधिकारी को सूचित करें। यदि किसी प्रकार की गंभीर समस्या है तो उसका निस्तारण चुनाव से पहले हर हाल में करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश दिया कि संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लें।

किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर उप जिलाधिकारी तथा संबंधित थाने को जानकारी दें। इसके साथ ही साथ कोविड-19 टीकाकरण अभियान में लोगों को जागरूक करें। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी बांसी श्री जग प्रवेश, क्षेत्राधिकारी बांसी अरुण चंद्र, तहसीलदार बांसी अरुण कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार गौरव कुमार सहित तहसील के समस्त राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।